
मानसून की फुहारों में डूब जाने का है मन, तो जरूर सुनें ये 10 फिल्मी तराने
NDTV India
Top 10 Rain Songs: जब आप करें बारिश को मिस, तब सुनें बॉलीवुड के ये कुछ रेन सॉन्ग्स. ये गाने आपको बारिश के पानी में भले ही न भिगो सकें, पर मानसून के अहसास से सराबोर जरूर कर देंगे.
बादलों के उमड़ घुमड़ कर बरसने का इंतजार सबको है. मानसून (Monsoon Season) आए पर बादल न छाए तो इस मौसम का क्या मजा. ऐसे हालात में जब आप करें बारिश को मिस, तब सुनें बॉलीवुड के ये कुछ रेन सॉन्ग्स. ये गाने आपको बारिश के पानी में भले ही न भिगो सकें, पर मानसून के अहसास से सराबोर जरूर कर देंगे. यहां आपकी सहूलियत के लिए मौजूद हैं चंद ऐसे ही गानों की लिस्ट. जिन्हें सुनिए और बारिश की बूंदों को खुद पर महसूस कीजिए. इन गानो में बारिश के साथ ही प्यार (Top 10 Rain Songs) का एहसास भी है और कशिश भी.More Related News