माध्यमिक शिक्षा के लिए 30 हजार करोड़, जानें योगी सरकार 2.0 में कैसे बदलेगी शिक्षा
Zee News
योगी सरकार-2 का जोर इस बार भी शिक्षा को लेकर समग्रता में है. ऐसी शिक्षा जो जमाने के अनुसार हो. इस शिक्षा पाने वाला विद्यार्थी सिर्फ रोजगार का याचक न हो. जो शिक्षा उसे मिली है उसके जरिये वह जीवन के जिस भी क्षेत्र में जाए उसमें उसकी प्रभावी छाप दिख जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का शिक्षा की समग्रता को लेकर खासा जोर है. वह शिक्षा को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित रखने की बजाय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के समग्र विकास का जरिया बनाना चाहती है. इसी कारण पाठ्यक्रम को डिजिटल से लेकर राष्ट्रप्रेम का जज्बा-जुनून पैदा करने के लिए जंगे आजादी के नायकों की गाथा भी शामिल होगी. यही वजह है कि योगी सरकार-2 का जोर इस बार भी शिक्षा को लेकर समग्रता में है. ऐसी शिक्षा जो जमाने के अनुसार हो. इस शिक्षा पाने वाला विद्यार्थी सिर्फ रोजगार का याचक न हो. जो शिक्षा उसे मिली है उसके जरिये वह जीवन के जिस भी क्षेत्र में जाए उसमें उसकी प्रभावी छाप दिख जाए.
लोककल्याण संकल्पपत्र-2022 लोककल्याण संकल्पपत्र-2022 में भाजपा ने इस तरह की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता भी जतायी है. अब सरकार अगले पांच साल तक पूरी प्रतिबद्धता से इसे अमली जामा पहनाने को कृतसंकल्पित है. स्वाभाविक रूप से इसकी शुरुआत प्राथमिक शिक्षा से होगी. बचे प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प होगा. इस क्रम में योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान जिन प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प नहीं हो सका था उनको ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए स्मार्ट स्कूलों के रूप में विकसित किया जाएगा.