
माधुरी दीक्षित ने खास अंदाज में उतारी प्रेग्नेंट भारती सिंह की नजर, किया कुछ ऐसा कि खुश हो गईं कॉमेडियन
ABP News
टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज में हाल ही में माधुरी दीक्षित गईं थीं. जहां कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख वह उनकीं फैंस हो गईं. उन्होंने उनकी नजर भी उतारी.
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) प्रेग्नेंट हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी. भारती इन दिनों पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) होस्ट कर रही हैं. शो में हाल ही में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी वेब सीरीज फेम गेम के प्रमोशन के लिए आईं थीं. जहां कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर वह चौंक गईं. शो में माधुरी दीक्षित ने भारती सिंह की कुछ अलग अंदाज में नजर उतारी. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हुनरबाज में कंटेस्टेंट का परफॉर्मेंस देखकर माधुरी दीक्षित इंप्रेस हो जाती हैं. उसके बाद वह स्टेज पर जाकर उनकी नजर उतारती हैं. वह कहती हैं आप तीनों को किसी की नजर ना लगे. उसके बाद वह पैसे उन तीनों के सिर से वारती हैं और पैसे उन्हें ही दे देती हैं. जैसे ही माधुरी कंटेस्टेंट को पैसे देती हैं तो भारती मजाक में कहती हैं लाओ बेटा पैसे इधर दो.