
माधुरी दीक्षित ने 'कच्चा बादाम' पर रितेश देशमुख के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस
ABP News
माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ छाया रहता है. कई कोई गाना तो कभी डांस वीडियो. सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल होने में समय नहीं लगता है. जिसके बाद लोग उस पर रील्स बनाते रहते हैं. अब रील्स बनाने में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हटते हैं. कुछ समय पहले कच्चा बादाम गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिस पर हर किसी ने रील बनाया था. अब इस लिस्ट में धक-धक क्वीन माधुरी दीक्षित भी शामिल हो गई हैं. माधुरी दीक्षित ने रितेश देशमुख के साथ इस गाने पर वीडियो बनाया है.
माधुरी दीक्षित ने रितेश देशमुख के साथ इस गाने पर रील बनाया है. साथ ही इसके सिग्नेचर स्टेप किए हैं और आखिर में इसमें अपना एक ट्विस्ट दिया है. वीडियो में माधुरी सिल्वर कलर का लहंगा पहनी हुई हैं वहीं रितेश ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है.