![माथा पट्टी, रजवाड़ी हार, सुर्ख लहंगा.....Mouni Roy बनीं बेहद खूबसूरत दुल्हन, देखकर ना लग जाए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/2539e88e04e6548af74f007ab1418035_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
माथा पट्टी, रजवाड़ी हार, सुर्ख लहंगा.....Mouni Roy बनीं बेहद खूबसूरत दुल्हन, देखकर ना लग जाए नजर
ABP News
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने ये लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है लेकिन सस्पेंस बनाकर रखा है.
Mouni Roy Bridal Look: क्या मौनी रॉय (Mouni Roy) ने शादी कर ली है...? क्या मौनी रॉय (Mouni Roy) बन गई है दुल्हन...? कम से कम ये तस्वीर तो यही कह रही है. माथा पट्टी, रजवाड़ी हार, भारी कंगन और सुर्ख लहंगा....सुहाग की हर निशानी से सजी नजर आ रही हैं मौनी रॉय (Mouni Roy). ऐसे में यही सवाल मौनी को देखकर भी उठ रहे हैं कि क्या वाकई मौनी रॉय ने शादी कर ली है...तो इसका जवाब है नहीं. मौनी रॉय ने ये लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है लेकिन सस्पेंस बनाकर रखा है ये तस्वीर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी है. मौनी रॉय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा – ला रहे हैं कुछ ऐतिहासिक सिर्फ आपके लिए. हालांकि ये प्रोजेक्ट क्या है...कोई फिल्म है या टीवी सीरियल इसके बारे में मौनी रॉय ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है.
A post shared by mon (@imouniroy)