![माता-पिता Raja Chaudhary और Shweta Tiwari के तलाक पर ऐसा था 12 साल की बेटी Palak Tiwari का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/b9d732cf85f7ba8be8646855c23e669a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
माता-पिता Raja Chaudhary और Shweta Tiwari के तलाक पर ऐसा था 12 साल की बेटी Palak Tiwari का रिएक्शन
ABP News
Palak Tiwari:19 साल की श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने राजा चौधरी के साथ शादी की थी. दोनों की मुलाकात श्वेता (Shweta Tiwari) की एक दोस्त के ज़रिए हुई थी.
Palak Tiwari: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपनी मेहनत और टेलेंट के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. आज उनके करोड़ों फैंस हैं. सिर्फ टीवी शो में ही नहीं बल्कि श्वेता ने अपनी पर्सनल लाइफ में भी कम उतार-चढ़ाव नहीं देखे हैं. 19 साल की उम्र में श्वेता ने राज चौधरी (Raja Chaudhary) से शादी की थी और 21 साल की उम्र में श्वेता (Shweta Tiwari) बेटी पलक की मां बनीं. दरअसल, ये बात है साल 1998 की जब 19 साल की श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने राजा चौधरी के साथ शादी की थी. दोनों की मुलाकात श्वेता (Shweta Tiwari) की एक दोस्त के ज़रिए हुई थी. जल्द ही, उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी. कुछ महीनों के बाद, श्वेता और राजा ने शादी करने का फैसला किया. उस वक्त राजा अपने करियर को बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो वहीं, श्वेता का परिवार भी उनकी शादी के समर्थन में नहीं था. हालांकि, दोनों ने फिर भी शादी की. शादी के दो साल बाद श्वेता (Shweta Tiwari) और राजा, बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के माता-पिता बनें. लेकिन कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी और श्वेता घरेलू हिंसा की शिकार हो गई थीं. फिर साल 2012 में, राजा और श्वेता ने तलाक ले लिया.
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)