
माता-पिता, रिश्तेदारों से भी ले सकते हैं Home Loan, टैक्स में छूट का भी मिलता है फायदा, जानिए तरीका
Zee News
Home Loan: कई बार आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब होने या किसी दूसरी वजह से बैंक आपको होम लोन नहीं देते हैं, ऐसे में आपके पास एक आसान रास्ता ये है कि आप घर के सदस्यों या दोस्तों से ही होम लोन ले लें.
नई दिल्ली: होम लोन (Home Loan) लेना एक बेहद थका देने वाला लंबा प्रोसेस है. बैंक्स आपसे ढेरों डॉक्यूमेंट्स मांगता है. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है. आपकी नौकरी से लेकर पर्नसल हर चीज का खंगालता है. तब भी कोई गारंटी नहीं होती कि बैंक आपको लोन देगा. अगर तरस खाकर कोई बैंक आपको लोन देने पर राजी भी हो जाता है तो आपसे ब्याज ज्यादा वसूलता है. लेकिन निराश न हों, जरूरी नहीं है कि घर खरीदने के लिए आप बैंक से ही होम लोन लें, इसके दूसरे रास्ते भी हैं. अगर आपके माता-पिता, दोस्त या रिश्तेदार आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो आप उनसे भी होम लोन ले सकते हैं. इसके कई फायदे होते हैं.More Related News