माता पिता के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगी कैजुअल लीव, जारी हुए आदेश
ABP News
कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को 15 दिनों का कैजुअल लीव दिया जाएगा, जिनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकारी कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसे 20 दिनों तक का कम्यूटेड लीव दिया जाएगा.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. ऐसे में कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को 15 दिनों का कैजुअल लीव दिया जाएगा, जिनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे. केंद्र सरकार के कर्मियों को मिलेगा SCLMore Related News