माचिस जला रही थी 2 साल की मासूम, अचानक लगी कमरे में आग, दम घुटने से बच्ची की मौत
AajTak
पंचकूला के सेक्टर-10 में एक कोठी के सर्वेंट रूम में आग लगने से मां-बेटी बेहोश हो गईं. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टरों ने 2 साल की मासूम को मृत घोषित कर दिया. जबकि, उसकी मां का इलाज जारी है.
हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-10 के एक कोठी में शनिवार को आग लगने से एक 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. हादसे के बाद घर में मातम छा गया. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. हादसे का कारण बच्ची द्वारा माचिस की तिल्ली जलाना बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 10 के मकान नंबर 218 की एक मंजिल पर आग लग गई है. लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. आग लगने के कारण दूसरी मंजिल पर रहने वाली लक्ष्मी एवं उसकी दो वर्षीय बच्ची अमायरा बेहोश हो गई.
दमकल विभाग के पहुंचने से पहले लोगों ने बड़ी मशक्कत करके मां-बेटी को कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां पर डाक्टरों ने दो वर्षीय बच्ची अमायरा को मृत घोषित कर दिया. कोठी की मालकिन पूजा अग्रवाल ने बताया कि ये परिवार को काफी समय से इनके पास सर्वेंट रूम में रह रहा है. शनिवार को अचानक से उनके कमरे से धुआं उठने लगा. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची. कमरे से मां लक्ष्मी और बेटी अमायरा को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने अमायरा को तो मृत घोषित कर दिया. कहा कि दम घुटने से बच्ची की मौत हुई है. लेकिन लक्ष्मी का इलाज जारी है.
इससे पहले सोनीपत जिले में स्थित एक हाईराइज सोसायटी की बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई थी. नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ एपेक्स ग्रीन नाम की सोसायटी के सी ब्लॉक की 7वीं मंजिल पर स्तिथ फ्लैट में आग का तांडव देखने को मिला था. आग के कारण बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैटों में कई लोग फंस गए थे, जो बेडशीट के सहारे नीचे उतरे. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. इस घटना में कई लोगों के झुलस गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज चला.
सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन ने महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की, तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नतीजों से यह मुद्दा सुलझ गया है कि असली शिवसेना कौन सी है. इस चुनाव में बड़ी हार के बाद अब 64 वर्षीय उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के सामने अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं एकजुट रखने की चुनौती होगी.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
'साहित्य आजतक 2024' के मंच पर शनिवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष रूप से आमंत्रित थीं. मौका था 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' के 2024 के समारोह का. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने अलग-अलग 8 कैटेगरी में सम्मान दिए और लेखक गुलज़ार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया. देखें इस दौरान महामहीम का भाषण.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है. कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने मराठी को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया. मातृभाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है.
भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम ने इस दौरान बताया कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत क्यों ऐतिहासिक है? देखें.
पिछले हफ्ते तक कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री थे. उन्होंने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि आप पार्टी भी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन बीजेपी ने उन्हें बड़े धूमधाम से पार्टी में शामिल कर लिया. कैलाश गहलोत ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के एक बड़े विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.