
माउथवॉश करने से कम होगा कोरोना के गंभीर संक्रमण का खतरा, रिसर्च में किया गया दावा
Zee News
दातों पर जमा गंदगी और मसूड़ों के आसपास के ऊतकों में सूजन सार्स-सीओवी-2 वायरस के फेफड़ों में पहुंचने और ज्यादा गंभीर संक्रमण करने की आशंका को और बढ़ा देते हैं.
नई दिल्ली: मुंह की स्वच्छता के लिये अपनाए गए साधारण उपाय नए कोरोनावायरस के मुंह से फेफड़ों तक पहुंचने के जोखिम को कम करने में मददगार हैं और कोविड-19 के गंभीर मामलों को रोकने में इनसे मदद मिलती है. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. 'जर्नल ऑफ ओरल मेडिसिन एंड डेंटल रिसर्च' में प्रकाशित इस शोध में पाया गया कि इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि मुंह साफ करने के लिए व्यापक रूप से उपलब्ध कुछ सस्ते उत्पाद (माउथवॉश) कोविड-19 के लिये जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 को निष्क्रिय करने में काफी प्रभावी हैं.More Related News