![माउंट ऑगस्टस: ऑस्ट्रेलिया की पवित्र पहाड़ी, जिसे लोग कम जानते हैं](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/8F29/production/_121494663_p0b36zwb.jpg)
माउंट ऑगस्टस: ऑस्ट्रेलिया की पवित्र पहाड़ी, जिसे लोग कम जानते हैं
BBC
माउंट ऑगस्टस को बरिंगर्रा के नाम से भी जाना जाता है. ये एक आदिवासी लीजेंड के नाम पर है.
ये है ऑस्ट्रेलिया का माउंट ऑगस्टस, एक पवित्र पहाड़ी. माउंट ऑगस्टस को बरिंगर्रा के नाम से भी जाना जाता है, जो अतीत के एक आदिवासी लीजेंड के नाम पर पड़ा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कहानी एक युवा आदिवासी लड़के की है, जो तब युवावस्था की दहलीज पर थे और उनका ही आदिवासी नाम बरिंगर्रा था.
"उस दौर से गुजरने के डर से वो अपना सामान बांधकर भाग गए. वो एक इलाक़े के आदिवासी समुदाय के बीच आए थे, और उन्हें मनाही वाले इलाक़े में घुसने की सजा मिली. उसमें उनकी मौत हो गई."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News