
'माई-बाबू के कर्जा...', आपने सुना क्या बक्सर की शिवानी का गाना, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है VIRAL
ABP News
शिवानी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के अंदर बचपन से ही गायकी का हुनर था, ऐसे में घर वालों ने उसे प्रोत्साहित किया. इसका नतीजा यह हुआ कि उसने गायकी की दुनिया में और बेहतर मुकाम हासिल किया.
बक्सर: जिले की एक छात्रा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रा मां-पिता के लिए भोजपुरी गाना गाते हुए दिख रही है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि छात्रा सदर प्रखंड के भटवालिया गांव के एक साधारण परिवार की बच्ची है, जिसका नाम शिवानी कुमारी है. वहीं, उसके पिता का नाम गोपाल कुमार है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाना शिवानी द्वारा अपने मध्य विद्यालय, भटवालिया में चेतना सत्र के दौरान गाया गया था.
शुरू से ही संगीत में है रुचि
More Related News