माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को करेगा जागरूक
ABP News
Koo App News: स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रतिबद्ध 'कू ऐप' ने अपनाई 'स्वैच्छिक आचार संहिता'. चुनावी कार्यप्रणाली के प्रति यूजर्स का भरोसा और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देगा.
Koo App Update: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मेड-इन-इंडिया माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'कू ऐप' (Koo App) ने 'स्वैच्छिक आचार संहिता' (वीसीई) को अपनाकर सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) द्वारा निर्मित स्वैच्छिक आचार संहिता पहली बार 2019 आम चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत की गई थी. यह आचार संहिता चुनावों के दौरान सोशल मीडिया के निष्पक्ष और नैतिक इस्तेमाल के लिए है. आचार संहिता के नियमों और भावना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताकर कू ऐप यूजर्स को एक निष्पक्ष, भरोसेमंद और अनुपालक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी जिम्मेदारी का आश्वासन देता है.
वीसीई के हस्ताक्षरकर्ता के रूप में 'कू ऐप' चुनावी आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन को सीमित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेगा. इसके अलावा, चुनावी कानूनों और कार्यप्रणाली में जनता का भरोसा बढ़ाने के लिए 'कू' पहली बार के मतदाताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में सजग और शिक्षित करने के लिए विशिष्ट पहल करेगा.