![माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों को मिलेगा करीब 1.12 लाख का बोनस, मुश्किल वक्त में काम करने का मिला इनाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/11/25121211/microsoft.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों को मिलेगा करीब 1.12 लाख का बोनस, मुश्किल वक्त में काम करने का मिला इनाम
ABP News
मुश्किल दौर में काम करने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों को 1500 डॉलर का एकमुश्त बोनस देगी. यह बोनस कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट लेवल से नीचे के सभी कर्मचारियों को मिलेगा.
दुनिया की मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में अपने कर्मचारियों की मेहनत को सम्मानित करने के लिए एकमुश्त 1500 डॉलर (1.12 लाख रुपये लगभग) का बोनस देने का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट लेवल से नीचे के सभी कर्मचारियों को 1,500 डॉलर का बोनस दिया जाएगा. यह बोनस उन कर्मचारियों को भी मिलेगा जो पार्ट-टाइम वर्कर्स हैं या घंटे के रेट पर कंपनी के साथ जुड़े हैं और 31 मार्च 2021 से पहले कंपनी में ज्वाइन कर चुके हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के इस दौर में माइक्रोसॉफ्ट ने कठिन वित्तीय वर्ष को पूरा किया है. 1490 करोड़ का अतिरिक्त खर्चMore Related News