
माइक्रोसॉफ्ट की Teams App का पर्सनल वर्जन लॉन्च, दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए करें इस्तेमाल
ABP News
Teams ऐप पर यूजर्स 24 घंटे तक वॉइस व वीडियो कॉल कर सकते हैं. वीडियो कॉलिंग के अपने एक अन्य ऐप Skype को इस से रिप्लेस करने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है.
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कम्यूनिकेशन ऐप Teams के यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऐप का पर्सनल वर्जन लॉन्च किया है जिसके जरिये अब यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. Teams ऐप पर यूजर्स 24 घंटे तक वॉइस व वीडियो कॉल कर सकेंगे. दोनों तरह की कॉल पर एक साथ 300 लोग तक जुड़ सकेंगे. इस से पहले इस ऐप का केवल बिजनेस वर्जन ही उपलब्ध था. जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने Teams के पर्सनल वर्जन की एक साल पहले Android और iOS प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग की थी. बिजनेस वर्जन की तरह ही इस में भी चैट, वीडियो कॉल के अलावा लोकेशन और फाइल शेयरिंग समेत सभी फीचर मौजूद हैं. यूजर्स वेब के साथ साथ मोबाइल और डेस्क्टॉप ऐप के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.More Related News