![माइक्रोसॉफ्ट की कमर्चारी से था बिल गेट्स का अफेयर, जांच से पहले ही कंपनी के बोर्ड से देना पड़ा था इस्तीफा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2016/10/10075936/0-bill-gates.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
माइक्रोसॉफ्ट की कमर्चारी से था बिल गेट्स का अफेयर, जांच से पहले ही कंपनी के बोर्ड से देना पड़ा था इस्तीफा
ABP News
बिल गेट्स पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने महिला कर्मचारी के साथ लगभग दो दशक पुराने संबंधों को लेकर जांच शुरू की थी. लेकिन यह जांच के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा क्योंकि गेट्स ने जांच पूरा होने से पहले ही पद छोड़ दिया था. इस महिला ने 2019 में बोर्ड को लेटर लिखकर गेट्स से रिलेशनशिप की डिटेल शेयर की थीं.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों शामिल बिल गेट्स पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ने महिला कर्मचारी के साथ लगभग दो दशक पुराने संबंधों को लेकर जांच शुरू की थी. इस महिला ने कर्मचारी 2019 में बोर्ड को लेटर लिखकर रोमांटिक रिलेशनशिप की डिटेल शेयर की थीं. सॉफ्टवेयर दिग्गज ने कहा कि बोर्ड ने मामले की समीक्षा की और एक बाहरी लॉ फर्म की मदद से जांच शुरू की. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि यह जांच के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा क्योंकि गेट्स ने जांच पूरा होने से पहले ही पद छोड़ दिया था. महिला कर्मचारी को पूरा तरह से सपोर्ट करने का कंपनी का दावाकंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, "2019 में एक पत्र मिला था जिसमें बिल गेट्स पर वर्ष 2000 में कंपनी के एक महिला कर्मचारी के साथ करीबी संबंध बनाने की जानकारी दी गई थी.बोर्ड की एक समिति ने मामले को रिव्यू किया और जांच करने के लिए बाहरी लॉ फर्म की सहायता ली. पूरी जांच के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने उस महिला कर्मचारी को पूरा सपोर्ट जिसने इस मामले में चिंता व्यक्त की थी. "More Related News