![माइकल वॉन ने भविष्यवाणी कर इस टीम को बताया IPL 2021 का विजेता, तो वसीम जाफऱ ने यूं किया ट्रोल](https://c.ndtvimg.com/2021-01/a5v27jug_michael-vaughan-instagram_650x400_23_January_21.jpg)
माइकल वॉन ने भविष्यवाणी कर इस टीम को बताया IPL 2021 का विजेता, तो वसीम जाफऱ ने यूं किया ट्रोल
NDTV India
IPL 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आईपीएल के आगाज से पहले ही भविष्यवाणी की है. वॉन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर आईपीएल विजेता टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इस सीजन का विजेता करार दिया है.
IPL 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आईपीएल के आगाज से पहले ही भविष्यवाणी की है. वॉन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर आईपीएल विजेता टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को इस सीजन का विजेता करार दिया है. वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा है, इस बार भी आईपीएल का खिताब मुंबई इ़ंडियंस की टीम जीत रही है और अगर फॉर्म खराब रही तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH) ट्रॉफी जीतने में सल रहेगी. वॉन के इस भविष्यवाणी के बाद फैन्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी इसपर रिएक्ट किया है और वॉन के इस भविष्यवाणी का जवाब मीम्स शेयर करके दिया है. जाफर के द्वारा शेयर कि गए मीम्स (Mems) पर भी फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन आ रहा है.More Related News