
माइकल वॉन ने ट्विटर पर ब्लॉक करने की कही बात तो वसीम जाफर ने अपने अंदाज़ में दिया जवाब
ABP News
माइकल वॉन के ब्लॉग करने के बयान के बाद वसीम जाफर ने ट्विटर पर भारतीय टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. जाफर ने इस तस्वीर के साथ लिखा. 'मैं और मेरे दोस्त ये जानने के बाद कि माइकल वॉन मुझे ब्लॉक करना चाहते हैं.'
मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है. क्या आम और क्या खास, आज हर कोई इससे जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया के इस दौर में क्रिकेटर्स भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आज दुनिया भर के क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और अपनी बात रखते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को ट्विटर पर बैन करने की बात कही, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए. दरअसल, माइकल वॉन से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि आप सोशल मीडिया पर किसे ब्लॉक करना चाहेंगे, तो उन्होंने वसीम जाफर का नाम लिया. उन्होंने कहा, "मैं वसीम जाफर का ब्लॉक करूंगा. मैं उन लोगों के साथ ऐसा करता हूं जो मुझे गाली देते हैं, मुझ पर या किसी ऐसे व्यक्ति पर खराब बात करने की कोशिश करते हैं, या जिनका हैंडल भी असली (वेरीफाइड) नहीं है."More Related News