!['माइंड द गैप', कोविड वैक्सीनेशन की सुस्त चाल पर राहुल गांधी का तंज, ग्राफिक्स भी किया शेयर](https://c.ndtvimg.com/2021-06/13h7j9lk_rahul-gandhi-afp-650_625x300_14_June_21.jpg)
'माइंड द गैप', कोविड वैक्सीनेशन की सुस्त चाल पर राहुल गांधी का तंज, ग्राफिक्स भी किया शेयर
NDTV India
बता दें कि भारत में अब तक 34.4 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. शुक्रवार (2 जुलाई) को देशभर में 38,88,643 लोगों का टीकाकरण हुआ.
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में चल रही वैक्सीनेशन की रफ्तार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जुलाई आ गया है लेकिन वैक्सीन नहीं आई. राहुल ने कोरोना वैक्सीन की कमी और टीकाकरण की सुस्त रफ्तार पर एक बार फिर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि Mind the gap! #WhereAreVaccines. यानी..टीकाकरण दर के गैप पर ध्यान दें, वैक्सीन कहां हैं?More Related News