
मां बार-बार कहती थी पढ़ लो, 15 साल की बेटी ने की हत्या और फिर रिश्तेदारों को भेजा ये मैसेज
NDTV India
30 जुलाई को भी मां-बेटी में पढ़ाई के लिए झगड़ा हुआ. खींचातानी में मां जमीन पर गिर गई. बेड से टकराने से उसे चोट आई इसके बावजूद भी जब उसने बेटी को पीटने के लिए उठने की कोशिश की तो बेटी ने पट्टे से मां का गला दबा दिया.
पढ़ाई के लिए बार-बार कहने वाली मां की हत्या कर दी गई. 15 साल की नाबालिग बेटी ने मां की हत्या कर उसे खुदकुशी का रूप दिया. मां के ही मोबाइल से खुदकुशी करने जा रही हूं का मैसेज रिश्तेदारों को भेजा. हैरान और परेशान कर देने वाली ये वारदात नवी मुंबई के ऐरोली में हुई है. घटना 30 जुलाई की है. तब पुलिस ने बेटी के बयान के आधार पर ADR दर्ज किया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को शक हुआ और कड़ी पूछताछ के बाद लड़की टूट गई और सच सामने आ गया.More Related News