!["मां-बाप से उपहार न लें लड़कियां": दहेज को लेकर खुदकुशी के केस में बोलीं केरल की शीर्ष अधिकारी](https://c.ndtvimg.com/2021-06/qu13p2po_kerala-top-cop-650_625x300_26_June_21.jpeg)
"मां-बाप से उपहार न लें लड़कियां": दहेज को लेकर खुदकुशी के केस में बोलीं केरल की शीर्ष अधिकारी
NDTV India
केरल में दहेज प्रताड़ना को लेकर आत्महत्या करने वाली महिला के परिजनों ने दावा किया कि बेटी विस्मया को भरोसा था कि एक न एक दिन वो अपने पति को बदल देगी, इसलिए उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती थी.
केरल में दहेज प्रताड़ना (Kerala dowry Case) को लेकर आत्महत्या करने वाली 24 साल की लड़की विस्मया का मामला अभी भी सुर्खियों में है. केरल में खासकर इसको लेकर काफी रोष है. पुलिस को विस्मया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मलि गई है, जिससे पता चलेगा कि उसने आत्महत्या (Kerala Vismaya Suicide Case) की है, या फिर उसकी हत्या की गई थी. उसके 30 साल के पति किरण कुमार एस को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उसे सरकारी सेवा से भी निलंबित कर दिया गया है.आईजी हर्षिता अत्तालुरी (Inspector General Harshita Attaluri) ने NDTV से बातचीत में कहा, "अभी इसे दहेज के कारण मौत के मामले के तौर पर जांच की जा रही है, जिसमें उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.More Related News