![मां को याद कर इमोशनल हुईं सनी लियोनी, कहा- एक बार और गोगू कह दो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/3d773b0b325896584455702fa7612de6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मां को याद कर इमोशनल हुईं सनी लियोनी, कहा- एक बार और गोगू कह दो...
ABP News
सनी लियोनी मां को याद कर इमोशनल हो गईं. मां की डेथ एनिवर्सरी पर सनी ने एक पोस्ट शेयर किया है.
एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताती रहती हैं. हर समय खुश और हंसी मजाक के मूड में रहने वाली सनी इमोशनल हो गईं. होली के मौके पर सनी अपनी मां को याद कर इमोशनल हो गईं. उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह अपने पिता के कंधे पर बैठी नजर आ रही हैं. सनी एक बार फिर अपनी मां के मुंह से अपना नाम सुनने की उम्मीद कर रही हैं. सनी का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
सनी ने बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें सनी के साथ उनके पेरेंट्स और भाई नजर आ रहे हैं. ये फैमिली फोटो बहुत ही क्यूट लग रही है. सनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- कुछ लोग अपने पेरेंट्स को तब मिस करते हैं जब उनके साथ कुछ गलत होता है लेकिन मैं आपको हर खुशी के पल और खास मौंकों पर याद करती हूं.