मां के शव के साथ बच्चे ने तीन दिन गुज़ारे
BBC
आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले में 10 साल के बच्चे ने अपनी मां के शव के साथ तीन दिन गुज़ारे. लड़के का नाम श्याम प्रसाद है और उसे अपनी मां की मौत का पता नहीं चल पाया था.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले में 10 साल के बच्चे ने अपनी मां के शव के साथ तीन दिन गुज़ारे.
लड़के का नाम श्याम प्रसाद है और उसे अपनी मां की मौत का पता नहीं चल पाया था.
उन तीन दिनों के दौरान, श्याम खुद खाना बनाता था और स्कूल जाने के लिए खुद तैयार भी हो जाता था.
तीन दिन के बाद श्याम ने अपने मामा लक्ष्मी प्रसाद रेड्डी को बताया कि उन्हें अपनी मां के शरीर से बदबू आ रही थी.
इसके बाद उनके मामा श्याम के घर पहुंचे और पुलिस के पास गए.
More Related News