
मां की मौत के दो हफ्ते बाद भारत की स्टार महिला क्रिकेटर ने कोविड के कारण बहन को भी खो दिया
NDTV India
वेदा ने पिछले महीने अप्रैल में ट्वीट करते हुए लिखा, मां की मौत के बाद मिले संदेशों को मैं सराहती हूं. आप कल्पना कर सकते हैं कि बिना मां के हम एकदम शून्य में चले गए हैं. अब हम अपनी बहन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
टीम इंडिया की स्टार महिला क्रिकेटर ने कोरोना से मां के बाद बहन को भी खो दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सितारा खिलाड़ियों में से एक वेदा कृष्णामूर्ति की बहन को भी कोविड ने वीरवार को निगल लिया, जो पिछले काफी दिनों से संक्रमित थीं और अस्पताल में भर्ती थीं. टीम इंडिया की ऑलराउंडर वेदा का पिछले महीने कोविड टेस्ट निगेटिव आया था. तब इसे उन्होंने सार्वजनिक करते खबर दी थी कि उनकी बहन कोविड से पीड़ित हैं. तब उन्होंने हर शख्स से अपनी बहन के लिए दुआ करने को कहा था. पिछले कुछ दिन वेदा कृष्णामूर्ति के लिए बहुत ही तोड़ देने वाले रहे हैं. बेंगलुरु की इस खिलाड़ी ने पिछले महीने ही अपनी मां को भी खोया था.More Related News