
मां की पहले ही हो चुकी है मौत, अब सगीर अहमद के बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
The Quint
jammu kashmir/ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए यूपी के सगीर अहमद के 4 बच्चे हैं, उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. परिवार ने अनाथ हुए बच्चों के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शनिवार को आतंकी हमले में 2 और आम नागरिकों की मौत हो गई. इस हमले में मारे गए सगीर अहमद यूपी के निवासी थे. वो अपने पीछे 4 बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं. कुछ महीने पहले ही सगीर की पत्नी का भी निधन हो गया था, अब उनकी हत्या से बच्चों के ऊपर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है.ADVERTISEMENT परिवार ने की शव वापस लाने की मांगसगीर अहमद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना कुतुबशेर के मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन के रहने वाले थे. वो वुड कार्विंग का काम करने जम्मू कश्मीर गए थे. सगीर की हत्या के बाद परिवार वालों ने सरकार से मुआवजे, नौकरी की मांग की. परिवार ने उनका शव वापस लाने की व्यवस्था करने की भी गुजारिश की है. परिवार का कहना है कि सगीर 1 साल से जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे थे, वो बीच-बीच में घर आते रहते थे. जिस वक्त उनकी हत्या हुई, वो अपने कमरे में बर्तन धो रहे थे.सगीर अहमद का बेटा रोजगार के कारण राजस्थान में रहता है, परिजनों ने बच्चों को आर्थिक मदद और नौकरी देने की मांग की.परिवार ने मांगा मुआवजा और नौकरीसगीर की पत्नी का 6 महीने पहले ही निधन हुआ है. उनकी 4 बेटियां और एक बेटा है. उन्हें 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाए. उनको गोली मारने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.मोहम्मद नईम अंसारी, सगीर अहमद के भाई स्थानीय पार्षद मंसूर बदर ने कहा, ''सगीर वुड कार्विंग के बेहतरीन कारीगर थे. हम सरकार मांग करते हैं कि मृतक बच्चों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए, साथ ही परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए. जिसने भी यह कांड किया, उसपर सख्त कार्रवाई हो.''(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...