
मां आड़े नहीं आतीं तो Sunita से सगाई तोड़कर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी कर लेते गोविंदा, जानिए क्या था पूरा माजरा?
ABP News
नीलम से नजदीकियों के चलते गोविंदा अपनी होने वाली वाइफ सुनीता से सगाई तक तोड़ने वाले थे. हालांकि, इसी बीच गोविंदा की मां निर्मला देवी बीच में आ गईं और उन्होंने गोविंदा को साफ़ शब्दों में कह दिया कि उनकी शादी सिर्फ और सिर्फ सुनीता से ही होगी.
90 के दशक में गोविंदा (Govinda) का नाम एक्ट्रेस नीलम (Neelam) के साथ लिया जाता था. नीलम और गोविंदा ने साथ मिलकर कई फिल्मों जैसे, ‘इल्जाम’, ‘हत्या’, ‘लव’ और ‘खुदगर्ज़’ आदि में काम किया था. इस दौरान दोनों की नजदीकियां भी बढ़ गई थीं और आए दिन इनके रोमांस के चर्चे इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते थे.More Related News