मांझी को नहीं मिला JDU का साथ, NDA में कॉर्डिनेशन कमिटी की मांग को पार्टी ने बताया बेवजह
ABP News
कुशवाहा ने कहा, ' हम सभी से अपेक्षा रखते हैं कि गठबंधन धर्म का पालन हो. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अपने दल लोगों से भी अपेक्षा है कि कोई भी बात को वे इंटरनल फोरम पर उठाएं. सरकार अकेले जेडीयू और बीजेपी की नहीं है.'
पटना: क्या बिहार एनडीए का हिस्सा हुए भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अलग-थलग पड़ गए हैं? क्या मांझी को साइड लाइन कर दिया गया है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि मांझी की मांगों को इनदिनों बिहार एनडीए में तरजीह नहीं दिया जा रही है. यहां तक की जेडीयू जो हमेशा मांझी के साथ दिखती थी, वो भी उनकी मांगों पर उनके साथ नहीं है. एनडीए में कॉर्डिनेशन कमिटी की मांगMore Related News