मांजरेकर ने बताया कि टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार के लिए बैटिंग के लिए कौन सी है आदर्श जगह
NDTV India
T20 World Cup: मांजरेकर बोले, ‘ईशान किशन मेरी पसंद है, ऐसा इस लिए क्योंकि मैं निरंतररता के साथ बल्लेबाजी करने वाला चाहता हूं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में कीपिंग उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितनी टेस्ट मैचों में होती है, टी20 में इसका महत्व और भी कम है, इसलिए आप वास्तव में एक बेहतर बल्लेबाज का चुनाव करना चाहेंगे.
टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम ही नहीं, बल्कि बैटिंग क्रम को लेकर भी चर्चा हो रही है. दिग्गज अभी से बता रहे हैं कि किसे कौन से क्रम पर खेलना चाहिए. और संजय मांजरेकर ने भी अपने राज्य के सूर्यकुमार यादव के लिए आदर्श जगह चुन ली है. सूर्यकुमार ने आईपीएल में अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया था. मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली पारी का आगाज कर सकते हैं, तो सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं. कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के पांचवें मैच में पारी का आगाज करते हुए 94 रन की साझेदारी की थी. उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक साथ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई थी.More Related News