!["मांगें पूरी होने तक जीएसटी देना बंद कर दें", विरोध प्रदर्शन में बोले पीएम मोदी के भाई](https://c.ndtvimg.com/2019-05/bvtj29v_prahlad-modi-ani-twitter_625x300_14_May_19.jpg)
"मांगें पूरी होने तक जीएसटी देना बंद कर दें", विरोध प्रदर्शन में बोले पीएम मोदी के भाई
NDTV India
प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी या कोई और हो, उन्हें आपकी सुननी पड़ेगी. प्रह्लाद मोदी का कहना है कि वो देश भर के 6.50 लाख राशन दुकानदारों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई (PM Narendra Modi's Brother) ने गुजरात में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों के पक्ष में आवाज बुलंद की है. मोदी ने कहा कि जब तक मांगें न मानी जाएं, तब तक जीएसटी (GST) का भुगतान करना बंद कर दें.विरोध प्रदर्शन कर रहे के पक्ष में बोलते हुए प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी या कोई और हो, उन्हें आपकी सुननी पड़ेगी. प्रह्लाद मोदी का कहना है कि वो देश भर के 6.50 लाख राशन दुकानदारों का प्रतिनिधित्व करते हैं.NEP First Anniversary: 7 पॉइंट्स में PM मोदी ने बताया युवाओं के लिए क्यों जरूरी नेशनल एजुकेशन पॉलिसीMore Related News