
महोबा: आसरा आवास की गरोबों को मिली सौगात, 247 परिवारों को सौंपी गई चाबियां
ABP News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक देश के हर गरीब को खुद का घर देने का लक्ष्य के तहत बीते दिन महोबा में 247 गरीबों को उनके घरों की चाबियां सौंपी गईं.
महोबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप साल 2022 तक हर गरीब को खुद का घर देने के उद्देश्य से नगरीय विकास अभिकरण द्वारा शहर में रह रहे गरीबों के लिए 468 आसरा आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से बीते दिन 247 गरीबों को उनके घरों की चाबियां सौंपी गईं. वहीं, खुद का घर पाकर बेघर गरीबों के चेहरे खिल उठे और मोदी की वाह वाह की.
लॉटरी के माध्यम से सौंपी गई चाबियां
More Related News