महीनों बाद आज से शुरू हुई इंदौर-दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, जानें टाइम-टेबल और शेड्यूल
Zee News
मध्यप्रदेश की इस इकलौती अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन कोविड-19 के कहर की वजह से मार्च 2020 में रोक दिया गया था जिसे महामारी की सूरते हाल काबू में आने के बाद दोबारा शुरू किया गया है.
इंदौर: सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान करीब 17 महीने के लम्बे वक्फे के बाद बुधवार को बहाल हो गई. मध्यप्रदेश की इस इकलौती अंतरराष्ट्रीय उड़ान का परिचालन कोविड-19 के कहर की वजह से मार्च 2020 में रोक दिया गया था जिसे महामारी की सूरते हाल काबू में आने के बाद दोबारा शुरू किया गया है. इंदौर-दुबई उड़ान की बहाली को लेकर यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में आयोजित एक प्रोग्राम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से हिस्सा लिया और इस उड़ान को हरी झंडी दिखाई.More Related News