![महिला Swimmers ने 'Body Shaming' पर दिया करारा जवाब, Underwater Lingerie Photo Shoot के जरिए छुड़ाए पसीने](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/09/868530-underwater.jpg)
महिला Swimmers ने 'Body Shaming' पर दिया करारा जवाब, Underwater Lingerie Photo Shoot के जरिए छुड़ाए पसीने
Zee News
ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) की ओलंपिक स्विमर्स केट शॉर्टमान (Kate Shortman) और इजाबेल थोर्प (Isabelle Thorpe) ने उन क्रिटिक्स पर हमला बोला है जो महिला एथलीट की बॉडी को लेकर मजाक उड़ाने से गुरेज नहीं करते.
नई दिल्ली: महिला स्विमर्स को अक्सर उनके आउटफिट्स और बॉडी शेप को लेकर ऑनलाइन ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है, लेकिन चैंपियंस इनकी परवाह नहीं करते. कई एथलीट मजाक उड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी देती हैं. ऐसा ही कुछ केट शॉर्टमान और इजाबेल थोर्प ने किया, जो बाकी महिला खिलाड़ियों के लिए मिसाल बन गईं 19 साल की केट शॉर्टमान (Kate Shortman) और 20 साल की इजाबेल थोर्प (Isabelle Thorpe) इंग्लैंड (England) के ब्रिस्टल (Bristol) की निवासी हैं. ये दोनों ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रिप्रजेंट करेंगी.More Related News