महिला विरोधी बॉडी-स्प्रे के विज्ञापन को सरकार ने ट्विटर और यूट्यूब से हटाने को कहा
The Wire
ब्रॉडी स्प्रे ब्रांड ‘लेयर’ के ‘शॉट’ परफ्यूम के विज्ञापन से जुड़े दो वीडियो पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक बड़े वर्ग ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन महिलाओं के ख़िलाफ़ यौन हिंसा को बढ़ावा देता है. इन विज्ञापनों पर दिल्ली महिला आयोग के अलावा फ़रहान अख़्तर, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर जैसे कलाकारों ने आपत्ति जताई थी.
आयोग ने शनिवार को कहा कि विज्ञापन से ‘सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है’ और मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया गया है. Fuming at cringe worthy ads of the perfume ‘Shot’. They show toxic masculinity in its worst form and clearly promote gang rape culture!The company owners must be held accountable. Have issued notice to Delhi Police and written letter to I&B Minister seeking FIR and strong action. pic.twitter.com/k8n06TB1mQ
आपत्तिजनक विज्ञापन का वर्णन करते हुए पत्र में कहा गया है, ‘दिल्ली महिला आयोग को एक परफ्यूम ब्रांड का महिला विरोधी विज्ञापन मिला है.’ — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 4, 2022
द मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग की ओर से कहा गया है, ‘उक्त विज्ञापन में एक लड़का और एक लड़की दिखाई दे रहे है, जो जाहिर तौर पर कपल है और बिस्तर पर बैठे हैं, जब चार और लड़के कमरे में प्रवेश करते हैं. एक लड़का पूछता है, ‘शॉट मारा लगता है!’, बिस्तर पर बैठा लड़का कहता है, ‘हा मारा ना’. फिर पहला लड़का ‘अब हमारी बारी’ कहता है और लड़की की ओर बढ़ता है. लड़की घटनाओं की श्रृंखला से हैरान और असहज दिखाई देती है. इसके बाद लड़का ‘शॉट’ नामक बॉडी स्प्रे की एक बोतल उठाता है. और लड़की राहत महसूस करती है.’
आयोग के अनुसार, ‘यह विज्ञापन स्पष्ट रूप से महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा दे रहा है और पुरुषों में एक बलात्कारी मानसिकता को प्रोत्साहित कर रहा है. आयोग ने लिखा, ‘विज्ञापन शर्मिंदा करने योग्य है और इसे मास मीडिया पर चलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’