महिला वर्ल्ड कप: इंग्लैंड के खिलाफ महज 134 रन पर सिमटी टीम इंडिया, 6 खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू सकी
ABP News
IND vs ENG ICC Womens World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप में आज भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं.
IND vs ENG ICC Womens World Cup 2022: न्यूजीलैंड में चल रहे महिला वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने हैं. भारतीय टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 134 रन बनाए हैं. इस बेहद छोटे से स्कोर पर ही टीम इंडिया ऑल आउट हो गई है. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड की महिला टीम ने अपनी कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए शुरू से ही भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा. भारत ने अपना पहला विकेट 18 रन पर खोया. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर महज 134 रन टांग सकी. स्मृति मंधाना (35), रिचा घोष (33), झूलन गोस्वामी (20) और हरमनप्रीत कौर (14) ही दहाई का अंक छू सकी, बाकी 6 खिलाड़ियों ने सिंगल डिजिट पर अपना विकेट गंवाया.