महिला युवा स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा दो विदेशी लीगों के साथ अनुबंध को तैयार
NDTV India
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया, ‘‘बर्मिंघम फ्रेंचाइजी ने शेफाली से संपर्क किया था और यह अनुबंध होने वाला है. वह टीम में न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन की जगह लेंगी.’ सूत्र ने कहा, ‘‘वह महिला बिग बैश में खेलने के लिए सिडनी फ्रेंचाइजी के साथ भी बात कर रही हैं.
भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali verma) ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलने की तैयारी में हैं और वह इस साल के अंत में महिला बिग बैश टी20 लीग में सिडनी फ्रेंचाइजी की ओर से भी खेल सकती हैं. आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज 17 साल की शेफाली (Shafali verma) अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिगेज और दीप्ति शर्मा के बाद 100 गेंद के टूर्नामेंट से जुड़ने वाली पांचवीं भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.More Related News