
महिला ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए माता-पिता को बताया अपना सीक्रेट, कहा- मैं एक स्ट्रिपर हूं!
ABP News
लेक्स ने माता-पिता को पावर पॉइंट पर खुद सभी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने एक-एक स्लाइड दिखाकर अपने करियर के बारे में सबकुछ समझाया.
पोर्टलैंड की एक महिला ने माता-पिता को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सीक्रेट बताने के लिए बहुत ही शानदार तरीका चुना. लेक्स नाम की महिला ने लंबा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया. लेक्स ने बताया है कि वह एक स्ट्रिपर के तौर पर काम कर रही है. इस पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को लेक्स की बहन सामी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लेक्स ने अपने माता-पिता को बताया, "आज मैं आपको एक रहस्य बता रही हूं. आप कुछ भी अनुमान लगाएं, आप गलत होंगे. मैं आपको बताना चाहती हूं क्योंकि मैं उन लोगों से प्यार करती हूं और भरोसा करती हूं. इस रहस्य का मतलब है कि मैं प्रतिभाशाली हूं, मैं शांत हूं, मैं शक्तिशाली हूं. इस रहस्य का ये मतलब नहीं है कि मैं गर्भवती हूं या खतरे में हूं. मैं एक स्ट्रिपर हूं! मैं एक स्ट्रिप क्लब में डांस करती हूं और मुझे यह पसंद है."More Related News