
महिला ने खुद का बच्चा पाने की चाह में पड़ोसी के तीन-वर्षीय बच्चे की बलि दे दी : पुलिस
NDTV India
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीलम गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उसका विवाह 2013 में हुआ था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बावजूद वह मां नहीं बन सकी. इसलिए चार साल पहले वह उत्तर प्रदेश के हरदोई में रहने वाले एक तांत्रिक के पास गई, जिसने कहा कि अगर वह मां बनना चाहती है, तो उसे एक बच्चे की बलि देनी होगी.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिल दहला देने वाली एक वारदात में अपना बच्चा पाने की आस में एक महिला ने एक तांत्रिक की सलाह पर अपने पड़ोसी के तीन-वर्षीय बच्चे की हत्या कर डाली, और उसके शव को प्लास्टिक के थैले में भरकर इमारत की छत पर फेंक दिया. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.More Related News