महिला दिवस के मौके पर दिल्ली कमिश्नर ने दो नए 'पिंक बूथ' का किया उद्घाटन, जनें महिलाओं को कैसे मिलती इससे मदद
ABP News
महिला दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दो नए 'पिंक बूथ' का उद्घाटन किया. इन दो नए 'पिंक बूथ' के साथ अब दिल्ली की सेंटर डिस्ट्रिक्ट में 12 'पिंक बूथ' हो गए हैं.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड और जामा मस्जिद थाना इलाके में दो नए "पिंक बूथ" का उद्घाटन किया. इन दो नए "पिंक बूथ" के साथ अब दिल्ली की सेंटर डिस्ट्रिक्ट में 12 "पिंक बूथ" हो गए हैं. दिल्ली पुलिस "पिंक बूथ" को उन भीड़भाड़ वाले इलाकों में बना रही है जहां पर महिलाओं की मौजूदगी ज्यादा रहती है. ये "पिंक बूथ" मार्किट, स्कूल और कॉलेज के आसपास बनाए जा रहे हैं. इससे पहले 22 अक्टूबर को करोल बाग थाना इलाके की चन्ना मार्केट में पहला "पिंक बूथ" बनाया गया था.
क्या होते है पिंक बूथ
More Related News