महिला टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन इनामी राशि मिलेगी इस हफ्ते
NDTV India
बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों को इस हफ्ते के अंत तक इनामी राशि का अपना हिस्सा मिलेगा. प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही उनका हिस्सा मिलेगा.’ विलंब के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले साल अंत में इनामी राशि मिली थी.’
यह सही है कि कोविड-19 के चलते हालात पिछले करीब एक साल से काफी खराब चल रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खजाने में पैसा इतना भी कम हो गया है कि कोई टीम पिछले साल कोई खिताब जीते, या उपविजेता रहे, तो उसका हिस्सा करीब एक साल की समयावधि के बाद खिलाड़ियों को दिया जाए. मगर ऐसा ही हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने जगह बनायी थी, लेकिन पांच लाख डॉलर की इनामी राशि (लगभग 3 करोड़ और 64 लाख रुपये) में खिलाड़ियों को अपना हिस्सा इस हफ्ते मिलेगा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी जब पता चला कि खिलाड़ियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है.More Related News