महिला टीम कोच की नियुक्ति के बाद सीईसी और चयन समिति पर उठे सवाल
NDTV India
सूत्र ने बताया, ‘रमन से एक आश्चर्यचकित करने वाला सवाल पूछा गया कि जिस टीम का गठन पोवार ने किया है, उसके टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का श्रेय वह कैसे ले सकते हैं.’ इस सवाल से ही पता चल जाता है कि पोवार का कोच बनना लगभग तय था.
पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यू. वी. रमन के भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद से हटने के बाद मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CEC) और नीतू डेविड की अगुवाई वाली चयन समिति भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निशाने पर आ गये हैं. रमन की कोचिंग में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों में से एक माना जाता है. मदनलाल, सुलक्षणा नाइक और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह की सीएसी ने उनकी जगह इस जिम्मेदारी के लिए फिर से रमेश पोवार को चुना. पोवार को इस पद से 2018 में हटा दिया गया था.More Related News