
महिला टीम के कंधे पर बंदूक रखकर Michael Vaughan ने Virat Kohli एंड कंपनी पर साधा निशाना, उड़ाया मजाक
Zee News
माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सहरा लेकर विराट सेना का मजाक उड़ाया है. बता दें कि भारतीय टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अक्सर टीम इंडिया का मजाक उड़ाते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से ही वॉन विराट सेना पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. The Indian women’s team are putting in an excellent display today … Good to see at least 1 Indian cricket team can play in English conditions … माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इस बार भारतीय कप्तान विराट कोहली और साथ में पूरी टीम इंडिया का मजाक उड़ाया के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम का सहारा लिया है. — Michael Vaughan (@MichaelVaughan)More Related News