महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान जैसे धुर-विरोधी टीमों के बीच मैच पर उत्साह क्यों नहीं?
BBC
भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने सभी 10 महिला वनडे मैचों को जीता है. वहीं 11 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत को केवल एक में ही हार मिली है.
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जारी है. रविवार को न्यूज़ीलैंड के माउंट माउंगानुई में धुर-विरोधी भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले खेल पत्रकार शारदा उग्रा बता रही हैं कि पिछले कुछ सालों में इन दोनों देशों में महिला क्रिकेट का हाल क्या रहा.
ये हैरानी की ही बात है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुक़ाबला है और कोई हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को नहीं मिल रहा है और न ही मीडिया में इसकी जमकर कवरेज़ देखने को मिल रही है.
यहां तक की फैंस में भी इसे लेकर बहुत ज़्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. इसकी बड़ी वजह है- 'महिला क्रिकेट'.
माउंट माउंगानुई से इस समय एकमात्र ख़बर ये है कि टूर्नामेंट में अंपायर डिसीज़न रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है और भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना चोट से उबर गईं हैं.
जैसा कि पुरुष टीम के साथ भी है, भारतीय और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम आईसीसी या महाद्वीपीय आयोजनों में ही एकदूसरे के ख़िलाफ़ खेलती हैं. दोनों देशों के बीच के स्थायी राजनीतिक तनाव का मतलब साफ़ है कि दोनों ही टीमें कभी-कभार ही एकदूसरे के ख़िलाफ़ खेल पाती हैं.