
महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, कोर्ट ने आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ परिवाद दर्ज करने का दिया आदेश
ABP News
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बलिया की एक अदालत ने मंत्री के खिलाफ परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया है.
Complaint Against Anand Swaroop shukla: बलिया की एक अदालत ने महिलाओं को अपमानित करने और उनके साथ मारपीट करने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के विरुद्ध परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया है. भड़क गए मंत्रीमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने रानी देवी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए गत 22 जुलाई को परिवाद दर्ज करने आदेश दिया था. रानी देवी के अधिवक्ता मनोज राय हंस ने सोमवार को बताया कि अदालत का आदेश आज जारी किया गया है. हंस ने बताया कि रानी देवी ने शिकायत की है कि वो और जिले के अन्य गांव के लोग एवं महिलाएं गत पांच अप्रैल 2021 को संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला से मिलने उनके निवास पर गए थे. उन्होंने बताया कि सभी निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा कानून 2009 के तहत विद्यालयों द्वारा पाठ्य पुस्तक और अन्य सहायता उपलब्ध कराने की मांग करने गए थे, तो मंत्री भड़क गए.More Related News