
महिलाओं में बढ़ रही है पीरिएड Underwear की डिमांड, क्या पैड लगाने के झंझट से मिल जाएगी छुट्टी?
Zee News
क्या आपने पीरिएड अंडरवियर के बारे में सुना है अगर नहीं, तो इसकी खूबियों के बारे में जानने के लिए ये खबर जरूर पढ़ें
Women Health: आजकल महिलाओं में पीरिएड Underwear की डिमांड खूब बढ़ रही है. हालांकि बहुत ही कम महिलाओं के इसके बारे में जानकारी है. इसे पहनकर महिलाएं पीरिएड के दौरान कम्फर्टेबल रह सकती है. अब महिलाओं के मन में सवाल उठेगा कि इसको इस्तेमाल करने से हर महीन पैड लगाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. आइए पीरिएड अंडरवियर के बारे में सब जानने की कोशिश करते हैं कि ये अंडरवियर कैसे काम करती है और ये महिलाओं के लिए कितनी सेफ है.More Related News