
महिलाओं में तेजी से फैल रहा है स्तन कैंसर, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, खुद ही करें पहचान
Zee News
भारत में हर 8 में एक महिला स्तन कैंसर (Breast cancer) की चपेट में है. विशेषज्ञों का कहना है कि स्तन कैंसर इस बीमारी के सभी प्रकारों में सबसे आम है और भारत में इससे पीड़ित महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
Health Tips: कैंसर का नाम सुनकर लोग डर जाते हैं, ह्रदय रोग के बाद कैंसर दूसरी सबसे भयावह बीमारी है. जिसमें यदि सही समय पर इलाज ना किया जाए तो व्यक्ति का बचना नामुमकिन होता है. कैंसर महिलाओं और पुरूष दोनों को होता है पर महिलाओं में कैंसर 6 से 7 प्रकार के देखे जाते हैं. जिनकी यदि सही समय पर पहचान कर इलाज ना किया गया तो यह अत्यंत दुखदाई बन जाता है और फिर उसे बचा पाना मुश्किल हो जाता है. आजकल स्तन कैंसर महिलाओं में तेजी से फैल रहा है.More Related News