
महिलाओं में आयरन की कमी से होने वाले Anemia का क्यों तुरंत इलाज करना चाहिए? महिलाओं में इसके जोखिम कारक
NDTV India
Anemia is a condition in which there is an insufficient haemoglobin in the blood. Read here to know how women can prevent this condition and control the consequences linked with it.
Iron Deficiency: थकान, सांस की तकलीफ, लगातार सिरदर्द और चक्कर आना एनीमिया के सामान्य लक्षण हैं. यह एक ऐसी स्थिति है जो इन दिनों महिलाओं के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रही है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2019-20 के अनुसार, भारतीय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लगभग 14% महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं. इस हालत में, एक व्यक्ति के पास रेड ब्लड सेल्स (आरबीसी) की एक अपर्याप्त संख्या या हीमोग्लोबिन की मात्रा होती है, जो ऑक्सीजन ले जाने के लिए ब्लड की क्षमता को कम करती है. अगर देखभाल नहीं की जाती है तो एनीमिया गंभीर चिकित्सा स्थितियों का कारण बन सकता है.0 महिलाओं के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन 12 ग्राम प्रति डेसीलीटर (जी / डीएलएल) है और पुरुषों के लिए यह 13 ग्राम / डीएल है. महिलाओं, बच्चों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों में एनीमिया होने की संभावना अधिक होती है. महिलाओं में पाया जाने वाला एनीमिया का सबसे सामान्य रूप आयरन की कमी वाला एनीमिया है. यह स्थिति विभिन्न कारणों से महिलाओं में आम है.More Related News