![महिलाओं को लेकर Taliban के फैसले पर बरसे पाकिस्तान के मंत्री, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/68617d130a110ae87831b3339ae69a53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महिलाओं को लेकर Taliban के फैसले पर बरसे पाकिस्तान के मंत्री, जानें क्या कहा?
ABP News
Pakistan Minister Fawad Chaudhry On Taliban: पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि हमलोग अफगानिस्तान के लोगों की पूरी मदद देना चाहते हैं, जहां पर तालिबान काबिज है.
Pakistan Minister Fawad Chaudhry On Taliban: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार (Taliban Government In Afghanistan) ने सोमवार को एक फरमान जारी करते हुए देश की महिलाओं को अकेले लंबी दूरी की यात्रा (Long Travel) करने पर रोक लगा दी है. इसे लेकर पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने तालिबान की आलोचना की है. उन्होंने इसे पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खतरा बताया है. उन्होंने कहा इस तरह की पतनशील सोच पाकिस्तान के लिए खतरा है.
इस्लामाबाद में एक समारोह को संबोधित करते हुए सूचना मंत्री ने कहा, "हमलोग अफगानिस्तान के लोगों की पूरी मदद देना चाहते हैं, जहां पर तालिबान काबिज है, जो कह रहे हैं कि महिलाएं अकेले यात्रा नहीं कर सकती हैं या स्कूल और कॉलेज नहीं जा सकती हैं. इस तरह की प्रतिगामी सोच (Retrogressive Thinking) पाकिस्तान के लिए खतरा है."