महिलाओं के लिए खतरनाक है Endometriosis Disorder, इससे निपटने में ये 5 फूड्स कर सकते हैं मदद
NDTV India
Foods For Endometriosis Disorder: यहां कुछ फूड्स के बारे में बताया गया है जिनका सेवन एंडोमेट्रियोसिस डाइट के हिस्से के रूप में किया जा सकता है.
What To Eat In Endometriosis Disorder: एंडोमेट्रियोसिस बहुत दर्दनाक हो सकता है. यह तब होता है जब एक ऊतक महिला के गर्भाशय के अंदर के ऊतक के समान होता है और ये ऊतक यूटरस के बाहर बढ़ता है. इस विकार में ज्यादातर अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब और पेल्विक शामिल होता है. यह महिलाओं के प्रजनन तंत्र को प्रभावित करता है. एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं. कुछ सामान्य लक्षणों में दर्दनाक पीरियड्स, पैल्विक दर्द, बांझपन, भारी मासिक धर्म रक्तस्राव, मल त्याग में परेशानी आदि शामिल हैं. पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा ने इंस्टाग्राम पर उन फूड्स पर एक पोस्ट शेयर की जो इस स्थिति में मदद कर सकते हैं.
More Related News