महिलाओं के भेष में आतंकियों की ये फोटो कश्मीर नहीं, अफगानिस्तान की है
The Quint
Terrorist In Women Dress। महिलाओं के कपड़े पहने आतंकियों की ये फोटो कश्मीर नहीं, अफगानिस्तान की है। फोटो में दिख रहे आतंकी तालिबानी हैं। Terrorists dressed as women photo is from Afghanistan, not Kashmir। Terrorist in photo ar talibani
सोशल मीडिया पर महिलाओं के कपड़े पहने एक शख्स की फोटो शेयर की जा रही है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स एक आतंकवादी है जिसे भारत में पकड़ा गया है.हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो मार्च 2012 की है जिसमें अफगान सुरक्षा बल के लोग महिला के भेष में तालिबानी आतंकवादियों को ले जा रहे हैं.दावाफोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है: 'हर घर से, खाग्रेस काल मे अफजल निकलेगा, सुना तो था, परंतु भाजपा शासन में ऐसे निकलेगा ये नही पता था'पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)ऐसी ही दावों वाली और पोस्ट आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.राइटर मधु किश्वर ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ये तस्वीर कश्मीर घाटी की है. और इसे 26 जुलाई को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान खींचा गया था. आप इसका आर्काइव यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायावायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें The Atlantic का एक आर्टिकल मिला. अप्रैल 2012 में पब्लिश हुए इस आर्टिकल में इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.फोटो के कैप्शन के मुताबिक, फोटो में अफगान सुरक्षा बल, महिलाओं का वेश रखे तालिबानी आतंकियों को ले जाते हुए दिख रहे हैं.ये आर्टिकल 2012 में पब्लिश हुआ था(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Atlantic)फोटो के लिए एसोसिएटेड प्रेस फोटोग्राफर रहमत गुल को क्रेडिट दिया गया था.इसके बाद, हमने 'Afghan women dress 2012' कीवर्ड इस्तेमाल कर AP Images पर सर्च करके देखा. हमने पाया कि इस फोटो को 28 मार्च 2012 को अफगानिस्तान के मेहतरलाम में लिया गया था.ये फोटो 28 मार्च 2012 को खींची गई थी(फोटो: AP/Altered by The Quint)ADVERTISEMENTफोटो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, 'अफगान सुरक्षा बलों ने अफगान महिलाओं के कपड़े पहने तालिबानी आतंकियों को, 28 मार्च 2012 को अफगानिस्तान के काबुल पूर्व के मेहतरलाम में अफगान इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट में मौजूद मीडिया के सामने पेश किया.सर्च रिजल्ट में AP की वेबसाइट पर 2012 की इस घटना की और भी तस्वीरें मिलीं.सर्च रिजल्ट में और भी तस्वीरें मिलीं.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/AP)मतलब साफ है कि महिलाओं के कपड़ों में अफगानिस्तान में पकड़े गए तालिबानी आतंकवादियों की फोटो कश्मीर के नाम पर गलत दावे से शेयर की जा रही है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISE...More Related News