![महिलाओं के चेहरे पर बाल बढ़ने के पीछे होते हैं ये कारण, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/44e6a2e5a25da0d9ce9c9cb94d91ee1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महिलाओं के चेहरे पर बाल बढ़ने के पीछे होते हैं ये कारण, जानें
ABP News
अधिकतर लोगों के चेहरे पर थोड़े न थोड़े बाल होते हैं. कुछ महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा बाल होते हैं. हम यहां बताएंगे कि किन कारणों की वजह से आपको चेहरे पर अधिक बालों की समस्या से गुजरना पड़ता है.
अधिकतर लोगों के चेहरे पर थोड़े न थोड़े बाल होते हैं. वैसे तो इंसान के शरीर के हर हिस्से पर बाल होते हैं लेकिन इतने महीन होते हैं कि हमें दिखते नहीं हैं. हम में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जरूरत से ज्यादा फेस हेयर से परेशान रहते हैं. वहीं महिलाओं के चेहरे पर भी बहुत बाल होते हैं. कुछ महिलाओं को पीसीओएस या ऐसी हेल्थ की समस्या न होने के बाद भी हेयर की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जी हां महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा बाल होने के पीछे उनकी लाइफस्टाइल भी हो सकती है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किन कारणों की वजह से आपको चेहरे पर अधिक बालों की समस्या से गुजरना पड़ता है. चलिए जानते हैं.
हार्मोनल इम्बैलेंस की वजह से – वैसे तो ये नेचुरल कारण है और हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से ये कुछ हद तक कंट्रोल हो सकता है. लेकिन ऐसा कई बार हार्मोन्स की वजह से भी होता है. अगर किसी महिला के शरीर में मेल हार्मोन ज्यादा हैं तो ये बीमारी होती है. हालांकि किसी दवा के रिएक्शन की वजह से भी आपके चहरे पर बाल बढ़ सकते हैं. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.